Breaking News

जीआरपी चारबाग प्रभारी कि गठित ने गुम हुए सत्तर मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द

 

 

 

थाना जीआरपी चारबाग प्रभारी निरीक्षक ने गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाकर यात्रा के दौरान यात्रियों के खोए हुए सत्तर मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिसकी कीमत करीबन बारह लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।बरामद मोबाइल फोन, मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द।

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

संवाददाता समीर खान।

 

 

लखनऊ।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में निरीक्षक संजय खरवार जीआरपी चारबाग ने एक टीम गठित कर गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यात्रा के दौरान यात्रियों के खोये हुए मोबाइलों के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर जीआरपी चारबाग द्वारा टीम ने अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद व अन्य राज्यों से गुम हुए 70 मोबाइल स्क्रीन टच बरामद किया गया। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये है, मोबाइल स्वामियों को जीआरपी थाना चारबाग बुलाकर उनसे आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर उनके खोए मोबाइल उन को सुपुर्द किए गए मोबाइल स्वामी जो किसी कारणवश आने में असमर्थ रहे, उनको उनके घर पर मोबाइल सुपुर्द किया जायेगा।

मोबाइल स्वामी अपना-अपना खोया मोबाइल फोन पाकर प्रसन्नता प्रकट किये उपरोक्त मोबाइल स्वामियों व रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों द्वारा जीआरपी चारबाग के इस कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई।

About Author@kd

Check Also

ट्रक से लाखो रूपये का पेंट चोरी

    खबर दृष्टिकोण |    सरोजनीनगर |सरोजनीनगर थाना अर्न्तगत स्कूटर इण्डिया पेट्रोल पम्प किनारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!