(पीड़ित किसान की पत्नी का आरोप बयाने का पैसा आरटीजीएस से पार्टी के खाते में करा दिया था वापस,उसके बाद भी दारोगा ने थाने बुलाकर बनाया रजिस्ट्री कराने का दबाब,रजिस्ट्री ना करने पर दी थी जेल भेजने की धमकी)
(पीड़िता ने सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत पूरे मामले की उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के भसंडा मजरा उमेदाखेड़ा गांव निवासी पुष्पा यादव ने बताया उसके पति रामसागर यादव की कृषि योग्य जमीन खरीदने के लिये भानु प्रताप सिंह निवासी सबुआ जनपद गाजीपुर ने डेढ साल पहले विभिन्न तिथियों में 5लाख 50हजार रूपये खाते में व आठ लाख रूपये नगद बयाने के तौर पर दिया था,लेकिन काफी दिनो तक जमीन रजिस्ट्री नही करायी,16अक्टूबर को भानुप्रताप ने मोहनलालगंज पुलिस को पति रामसागर पर जमीन रजिस्ट्री के लिये पैसे ना वापस करने का आरोप लगाते हुये तहरीर दी तो पति ने थाने पहुंचकर जमीन की मौजूदा कीमत के हिसाब से पैसे देने की बात कही तो भानुप्रताप ने आधी कीमत में जमीन लेने का दबाब बनाया तो पति ने मना करते हुये खाते में दिये गये 5लाख 50हजार रूपये बीते मगंलवार को आरटीजीएस के जरिये भानुप्रताप के खाते में वापस कर दिये ओर बाकी आठ लाख रूपये तीन माह में वापस करने की दारोगा की मौजूदगी में लिखापढी कर दी।पत्नी पुष्पा ने आरोप लगाते हुये बताया गुरूवार को दारोगा ने पति रामसागर को जबरन कोतवाली बुलाकर भानुप्रताप समेत आठ-दस लोगो की मौजूदगी में पति को डरा धमकाकर बेशकीमती जमीन को आधे रेट में रजिस्ट्री करने का दबाव बनाते हुये ना करने पर मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी देते हुये थाने में बिठा लिया ओर जबरन बैनामा टाइप होने के बाद तहसील में सब रजिस्टार आफिस ले जाकर रजिस्ट्री कराने की तैयारी में थे,जब मामले की भनक परिवार के लोगो को लगी तो उन्होने मौके पर पहुंचकर बैनामा रूकवाने के साथ विपक्षीगणो से पति को मुक्त कराया।पत्नी पुष्पा ने बताया विपक्षी भानुप्रताप अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर धमकाते है उसने पति के साथ अनहोनी की आंशका भी जताई है।पीड़ित किसान की पत्नी पुष्पा यादव ने बताया उसने पूरे मामले की सीएम जनसुनवाई पोर्टल समेत उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत कर पूरे मामले में कार्यवाही की मांग की है।अतिरिक्त इंस्पेक्टर संतोष कुमार गौड़ ने बताया पीड़ित द्वारा दारोगा पर जबरन बुलाकर रजिस्ट्री कराने का दबाब बनाने के आरोप निराधार है।फिर भी मामले में जांच की जांच की जा रही हैं।एडीसीपी दक्षिणी शंशाक सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है,पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।
30लाख की जमीन को आधे रेट में रजिस्ट्री का बनाया दबाब..
पीड़िता पुष्पा यादव ने बताया जिस बेशकीमती दस बिस्वा जमीन को भानुप्रताप दारोगा के साथ मिलकर पैसे वापस करने के बाद भी खरीदने का दबाब बना रहे थे उसकी कीमत तीस लाख रूपये है लेकिन उक्त जमीन को 16लाख रूपये में रजिस्ट्री करने का दबाब बना रहे थे,जिसके बाद पति ने जमीन देने से मना करते हुये भानुप्रताप द्वारा खाते में दिया गया 5लाख50हजार रूपये आरटीजीएस के जरिये बीते मगंलवार को वापस कर दिया था।