कोंच(जालौन) नव रात्रि पर नगर के मुहल्ला प्रताप नगर मे स्थित अति प्राचीन मां शीतला सिंह वाहिनी का सिद्ध मन्दिर है जहां पर देवी भक्तो द्वारा सुंदर फूलो की अच्छी सजावत की गई इस सिद्ध मन्दिर पर देवी भक्तो द्वारा सुबह शाम पर विधि विधान से पूजन अर्चन और विशेष अनुष्ठान किये जा रहे है मन्दिर पर विद्वान पंडित विजय मिश्रा और संजय मिश्रा पिंटू महाराज द्वारा सभी धार्मिक कार्यक्रम संपादित किये जा रहे है और पण्डा के रूप मे रामू तिवारी साउंड सर्विस के द्वारा पूजा की जा रही है इस माँ की सेवा मे ब्रजेंद्र बाजपेयी एडवोकेट मुन्नालाल यादव सिद्धांत सिरोठिया एडवोकेट संतोष यादव दाऊ विनोद अग्रवाल अंकज अग्रवाल अरून बाजपेयी राजेंद्र सक्सेना लालसिंह यादव हरिओम यादव फतुले रमेश यागिक राम मोहन यागीक शीलु अग्रवाल राम शरण अग्रवाल राजू गुप्ता विजय यादव दोलत सिंह यादव धीरज यादव नेटिक यादव विनय यादव अजय सक्सेना अनिल यागीक सूरभी यादव लाल सीरोठिया सहित कई भक्त बराबर माँ की सेवा बड़े भक्ति भाव और समर्पित भाव के साथ करने मे लगे हुए है दोनो समय आरती की जा रही है और प्रसाद वितरण भी खूब हो रहा है,
