Breaking News

शादी समारोह के दौरान युवक की चाकू से गोद कर हत्या, दो गिरफ्तार

 

लखनऊ।

लखनऊ के थाना हसनगंज खदरा क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार मध्य रात्रि लगभग 8:30 बजे शादी समारोह में शामिल होने गए तौफीक नाम के युवक की आपसी रंजिश के चलते चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी I

राजधानी लखनऊ के थाना हसनगंज स्थित खदरा क्षेत्र के अंतर्गत बप्पा लौन में उस समय हड़कंप मच गया जब शादी समारोह में शामिल होने गए बड़ी पकरिया निवासी तौफीक नाम के युवक पर उसके ही मोहल्ले का निवासी जाकिर, राजू एवं उनके भाइयों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह शादी में खाना खा रहा था तभी अचानक कुछ लोग उससे धक्का-मुक्की करने लगे उसी बीच चाकू निकालकर उस पर हमला कर दियाI घटना को देखते ही वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार युवक तौफीक को हमला करने वाले लोग पहले लौन के अंदर फिर बाहर लेकर जाते हैं उस पर चाकू से वार कर फरार होगए बाद में वही पर मौजूद लोगों की मदद से तौफीक को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर लाया गया।जहां इलाज के दौरान तौफीक की मौत होगई I तौफीक के भाई तहजीब के अनुसार इससे पहले भी इन्हीं लोगों के द्वारा उसे मारा गया था I जिस पर स्थानीय पुलिस के द्वारा मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था पुलिस ने मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।अन्य फरार लोगों की तलाश में जुटी है I

About Author@kd

Check Also

एएचटी एवं साइबर थाने के भवनों का एसपी ने किया उद्धाटन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो   कुशीनगर। सोमवार को जिले में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार …

error: Content is protected !!