खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | एक नवम्बर से 31 दिसम्बर तक शुरू किये गए निराश्रित गोवंश के शत प्रतिशत संरक्षण के क्रम में बुधवार को प्रमुख सचिव पशुधन द्वारा अभियान का शुभारम्भ करते हुए नगरीय सीमा में सम्मिलित 7 एकड़ भूमि पर सराय शेख स्थिति गौशाला का निरीक्षण किया गया तथा गौशाला को नंदी शाला अभ्यारणय के रूप में विकसित करने के लिए नगर आयुक्त लखनऊ को निर्देश दिए, प्रथम चरण में इसमें दो सौ नंदी संरक्षित करते हुए 30 नवंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए तथा द्वितीय चरण में इसकी क्षमता को साढ़े सात सौ करने का लक्ष्य दिया, साथ ही साथ गोवंश के भरण पोषण हेतु मौसम तथा पर्यावरण अनुकूल हरा चारा उत्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया, प्रमुख सचिव द्वारा उक्त स्थल पर बॉउंड्री वाल के निर्माण के साथ साथ भूसा संरक्षण गृह,टिन शेड के निर्माण तथा नंदीशाला की 24 घंटे देख रेख हेतु एक केयरटेकर कक्ष का निर्माण किया जाने हेतु विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के भी निर्देश दिए| अभियान के प्रथम दिन आज नगर निगम के सहयोग से चिनहट विकास खंड स्थिति अस्थायी गौशाला पपनामाऊ में प्रमुख सचिव पशुधन की उपस्थित में 19 गोवंशीय पशुओ को संरक्षित किया गया उक्त कार्यक्रम में इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ,अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ डॉ.अरविन्द राव,अपर निदेशक पशुपालन डॉ पी एन सिंह, मुख्य पशु चिकत्सा अधिकारी डॉ. अरविन्द वर्मा, पशु कल्याण अधिकारी डॉ .अभिनव वर्मा तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी गण तथा ग्रामीण उपस्थित रहे यह अभियान कुल 60 दिनों तक चलाया जायेगा तथा निराश्रित गोवंश को पकड़ते हुए गौशालाओं में संरक्षित किया जायेगा |