मानसिक रोग को छुपाये नहीं इसका इलाज संभव डॉक्टर अरुण तिवारी।
रिपोर्ट,, विजय करन गौतम
कुठौंद/जालौन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन० डी० शर्मा के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठौन्द में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, चिकित्सा अधीक्षक डा०अरुण तिवारी, डा० सुरेश चंद्रा,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अवनीश सचान, बीसीपीएम अखिलेश कुमार द्वारा किया गया मुख्य अतिथि द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और उनसे जुडी बीमारियों पर अपने विचार रखे और जनसामान्य को मानसिक विकार से जुड़ी भ्रांतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ अरुण ने कहा कि मानसिक रोग कोई शर्मिंदगी का विषय नहीं है मानसिक बीमारी होने पर इसे छुपाए नहीं इसका इलाज संभव है किसी प्रकार के झाड़-फूक के चक्कर में नहीं पडना चाहिए जिला अस्पताल उरई से आई डा० अर्चना विश्वास ने मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया एव उपस्थित जनसामान्य को मानसिक बीमारियां के लक्षणों के विषय में जानकारी दी – जैसे- नींद ना आना, उलझन, घबराहट, मिर्गी के दौरे आना, डिप्रेशन, सिर दर्द, चक्कर आना, आत्महत्या के विचार आना,अपने आप से बात करना, शक करना, भूत-प्रेत की छाया का भ्रम,डर लगना, पढ़ाई में मन ना लगना ,नशा करना आदि के विषय में बताया गया तथा साथ ही मानसिक समस्याओं से बचने के लिए व्यक्ति को ( 6 से 8) घंटे की नीद लेना, प्रतिदिन व्यायाम या योगा करना, संतुलित भोजन, नशे का सेवन ना करने की सलाह दी जिससे मानसिक समस्याओं से बचा जा सकता है साइकेट्रिक सोशल वर्कर दिनेश सिह ने शासन द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताकर जागरूक किया गया व चिकित्सकीय उपचार व परामर्श जारी रखने के लिए जिला पुरुष चिकित्सालय उरई आने की सलाह दी एव मानसिक समस्या होने पर मानसिक स्वास्थ्य हेल्प लाइन नंबर 8738830715 या टेली मानस टोल फ्री नं०- 14416 पर संपर्क करे। शिविर में 158 लोगों का पंजीकरण किया गया एव बी0पी0 व शुगर की जांच की गई शिविर में 22 मानसिक मरीज मिले जिनका उपचार किया गया 02 गंभीर रोगी को जिला अस्पताल रेफर किया गया इस अवसर पर साइकेट्रिक नर्स आकाक्षा देवी , तंबाकू काउंसलर महेश कुमार ,बृजेंद्र सिंह, प्यारेलाल ,शिवम, बीना मिश्रा ,एएनएम , आशा,सीएचओ स्वास्थ्य कार्यकर्त्री साधना तिवारी आरती एव समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।