रिपोर्ट,, विजय करन गौतम
कुठौंद जालौन
विकास खण्ड कुठौंद की ग्राम पंचायत जुगराज पुर के ड्रीम प्रोजेक्ट की आज शिलान्याश करते हुवे भूमि पूजन किया गया पूर्व विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन और निवर्तमान जिला अधिकारी चांदनी सिंह ने किसानों को समस्याओं को देखते हुवे ग्राम पंचायत जुगराज पुर की 19.068 हेक्टेयर जमीन का प्रस्ताव करते हुवे शासन से 12 करोड़ की लागत से 3000 हजार मवेशियों को क्षमता का जिले की सबसे बड़ी गौशाला का निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेज कर पास कराया था जिसके चलते आज पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार ने शिलान्यास करते हुए आज भूमि पूजन किया और आज से निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया की बड़ी गौशाला बनने से विकास खण्ड कुठौंद के क्षेत्र की अन्ना जानवरों से किसानों को निजात मिलेगी और अभी बजट के सापेक्ष काम शुरू करा दिया गया है शासन से एक करोड़ 62 लाख 12 हजार रुपए आए है हम लोगो का प्रयास जारी है और इस गौशाला को गौ सफारी बनाने कार्य जारी रहेगा और शासन से बजट मंगवा कर आगे कार्य कराया जायेगा वही पूर्व विधायक के प्रयास से जनता को राहत मिली है पूर्व विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ने कहा की मेरे द्वारा लगातार यही प्रयास जारी रहता है की इस जीवन को ज्यादा से ज्यादा लोगो के हित कार्यों में लगा रहे और प्रयास है की जो शासन से जिले की सबसे बड़ी गौशाला मिली है उसमे बजट का अभाव न आए वही कार्य दाई संस्था के ठेकेदार को चेतवानी देते हुए कहा की निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा इस लिए आप लोग अच्छा कार्य करना जो गौ माता के लिए है भूमि पूजन में खण्ड विकास अधिकारी शर्वेश कुमार रवि ग्राम पंचायत अधिकारी शिवम गुप्ता ग्राम प्रधान कुंवर सिंह पाल मंडल अध्यक्ष अमित नीखरा आशीष चतुर्वेदी पवन शर्मा दुर्गा भदौरिया युवा मंडल अध्यक्ष संदीप त्रिपाठी अरविंद्र सिंह सेंगर संजय दुबे राजा भैया राहुल सिंह सेंगर मानवेंद्र सिंह सेंगर बीपी सिंह सेंगर आदि के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।