*प्रतियोगिताओं मे जीते प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
*कोंच(जालौन)* दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की समापन समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल ने कहा कि खेल प्रतियोगियों की खेल भावना और सद्भावना को बढ़ाते हुए कहा की आप लोग अपनी गलतियों से सीखे जो जीते है उनको मेरी बधाई विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल ने सभी प्रतियोगियों को खेल भावना और सहयोग भावना के लिए बधाई दी उन्होंने कहा की आप सभी देश के भविष्य है ईमानदारी से मेहनत करें और आगे बढ़े खेल प्रतियोगिताओं का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया इसके पूर्व फाइनल 5000 मीटर 3000 मीटर दौड़ गोला फेक भाला फेंक,लंबी कूद बालक बालिका,ऊंची कूद बालक बालिका जूनियर एवं सीनियर वर्ग की,डिस्कस थ्री, भाला फेंक प्रतियोगिता कराई गई