(मोहनलालगंज,निगोहां, नगराम में एसडीएम व एसीपी ने पुलिस फोर्स के साथ सड़को पर उतरकर हटवाये होर्डिंग,बैनर व पोस्टर)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखो का एलान कर दिया।आचार संहिता लगते ही मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने इंस्पेक्टर आलोक राव समेत ईओ मनीष राय पुलिस फोर्स के साथ तहसील समेत मोहनलालगंज कस्बे में लगे राजनीतिक दलो की होर्डिंग समेत बैनर व पोस्टर हटवाये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने सिसेंडी,कनकहा,खुजौली,गौरा समेत दर्जनो गांवो के प्रमुख चौराहो पर बिजली के खम्भो,दीवारो समेत अन्य जगह लगे बैनर पोस्टर व होर्डिंग हटवायी।निगोहां थाना क्षेत्र में एसीपी राधारमण सिंह ने थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी समेत पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण कर निगोहां कस्बे समेत अन्य गांवो के प्रमुख चौराहो पर लगी राजनीतिक दलो की होर्डिंग समेत बैनर व पोस्टर हटवायें।नगराम थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण कर नगराम कस्बा,समेसी,हरदोईया समेत अन्य गांवो के प्रमुख चौराहो पर लगी होर्डिंग,बैनर व पोस्टर हटवाये।एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने बताया 24घंटे के अंदर तहसील क्षेत्र के सभी गांवो से राजनीतिक पार्टियों की होर्डिंग,बैनर व पोस्टर हटाये जाने के निर्देश सम्बंधितो को दिये गये हैं।