Breaking News

*एसपी डॉ0 ईराज राजा ने कोंच आकर राम लीला स्थल और दशहरा मेदान को देखा*

*एसपी डॉ0 ईराज राजा ने कोंच आकर राम लीला स्थल और दशहरा मेदान को देखा

 

*अराजक तत्वो पर कड़ी नजर रखे पुलिस- एसपी डॉ0 ईराज राजा*

*कोंच(जालौन)* आज सोमवार को जिले के तेज तर्रार एसपी डॉ0 ईराज राजा रात अचानक कोंच आ गए सबसे पहले एसपी ने कोंच की विश्व प्रसिद्ध राम लीला स्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने इस राम लीला से जुड़े पदाधिकारियों को बुलाकर कुछ जानकारी ली और कहा की राम लीला मंच के आस, पास मैदान मे बेरिकेडिंग की जाये जिससे किसी को कोई, दिक्कत न हो सके उन्होंने राम लीला के मन्त्री राहुल तिवारी और जय प्रकाश मुखिया से पूंछा की कोई परेशानी तो नही है अगर हो तो कोतवाली पुलिस को बताये इसके बाद एसपी डा ईराज राजा धनुताल मैदान पहुंचे जहां पर विशाल दशहरा मेला का आयोजन होता है उन्होंने मैदान को देखा और निर्देश दिये की इस त्योहारो पर अराजक तत्वो पर कड़ी नजर रखे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने कहा की पुलिस कर्मी इस समय विशेष सतर्कता वरते और अपनी डयूटी का निर्वाहन करे एसपी ने नगर मे पैदल गस्त भी किया और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरस्त रखने के निर्देश दिए इस अवसर पर एसपी के पी आर ओ राम प्रकाश यादव कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक क्राइम इंस्पेक्टर बीरेंद्र सिंह यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

About khabar123

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!