मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने मगंलवार को 30ली०अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला समेत दो तस्करो को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी तस्करो पर 60आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ के लिये पुलिस टीमो के साथ अभियान चलाकर जबरेला पुल के पास स्थित बेल्हियाखेड़ा गांव से महिला तस्कर भारती निवासी केसरीखे़अ मजरा सिसेंडी को एक प्लास्टिक की पिपिया में भरी 20ली० अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।दूसरी पुलिस टीम ने डेहवा के मजरा रानीखेड़ा गांव के पास से तस्कर अखिलेश निवासी फुलपुर राजा,बिसकुहर जनपद सिद्वार्थनगर को दस ली०अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।तस्कर अखिलेश रानीखेड़ा गांव में किराये के मकान में रहकर चोरी छुपे कच्ची शराब बाहर से लाकर बेच रहा था।पुलिस ने आरोपी तस्करो के विरूद्ध 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
