Breaking News

उपमुख्यमंत्री विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में हुए सम्मलित

 

देश के विभाजन के कारणों को जानना, यह हम सभी का उत्तरदायित्व

 

हम सभी यह संकल्प ले कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो, हम अपने देश का विभाजन नहीं होने देंगे

 

केशव प्रसाद मौर्य

 

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज प्रयागराज के मेहता प्रेक्षागृह में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में सम्मलित हुए। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी से पूर्व जिन लोगो ने भारत की स्थिति को देखा या उस पीड़ा को महसूस किया है तथा किताबों में उस स्थिति को पढ़ा है, उनके मन में यह प्रश्न जरूर उठता है कि देश का विभाजन क्यों हुआ और फिर देश में विभाजन की स्थिति न आयें, इसके लिए देश के सभी लोगो को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। उन्होंने कहा कि संकल्प लेना होगा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो, हम अपने देश का विभाजन नहीं होने देंगे। देश का विभाजन ऐसा घाव है, जो कभी भर नहीं सकता है। देश के विभाजन के कारणों को जानना, हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है। देश की सीमाओं का अतिक्रमण करने का किसी भी देश में साहस नहीं है। हमारी बहादुर सेना के जवान पूरी मुश्तैदी के साथ देश की रखवाली कर रहे है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सभी पात्र लोगो तक केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।

 

सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें आजादी कितनी कठिन परिस्थितियों के बाद मिली है तथा जिन लोगो ने उस समय को झेला है, बेशक यह इतिहास का सबसे दु:खद विभाजन है। उन्होंने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है, जो प्रेम एवं सद्वभावना से भरा हुआ है। महापौर उमेश चन्द्र (गणेश केसरवानी) ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब भविष्य में देश का कभी भी विभाजन न हो, इसके लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा तथा इसके लिए निरंतर कार्य करते रहना है।

विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हम सभी को उन परिस्थितियों पर गौर करना चाहिए कि जो विभाजन हुआ था, वह उचित था या नही। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों पर विस्तार से चर्चा की। विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभाजन के दौर को मेरे परिवार ने स्वयं झेला है। विभाजन के समय कितनी कठिन परिस्थितियां देश के सामने आयी होगी, यह हमारे परिवार के लोगो ने करीब से देखा है

 

इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, विधान परिषद सदस्य के0पी0 श्रीवास्तव, श्रीमती निर्मला पासवान, सुरेन्द्र चौधरी , पूर्व विधायक दीपक पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ पद यात्रा (मौन जुलूस) में सम्मिलित होकर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी, मा0 सांसद गण प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी एवं केसरी देवी पटेल, महापौर गणेश केसरवानी तथा विधायक गण और पार्टी पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!