*मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा से लायी गयी माता की मुस्कराती मूर्ति, बनेगी आकर्षण का केंद्र
खबर दृष्टिकोण जालौन
जालौन – नगर में पिछले 18 वर्षों से मां सिंहवाहिनी सेवा समिति द्वारा दुर्गा पांडाल की स्थापना कराई जा रही है
इस वर्ष छिंदवाड़ा से मंगवाई गई माता की मुस्कुराती हुई प्रतिमा लोगों के आकर्षण के केंद्र में है
आज से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है। नगर में इसके लिए पैंतीस स्थानों पर देवी प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। पिछले वर्ष मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा निवासी मूर्तिकार पवन प्रजापति द्वारा तैयार की गई मुस्कुराती हुई देवी प्रतिमा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी भक्तों ने मुस्कुराती हुई देवी प्रतिमा को खूब शेयर किया था
इस बार नगर के मोहल्ला बापू साहब में बीते 18 वर्षों से स्थापित होने वाले दुर्गा पांडाल में मूर्तिकार पवन द्वारा तैयार की गई मुस्कुराती हुई देवी प्रतिमा को पांच सौ सत्तर किमी दूर नगर में मंगवाया गया है। मां सिंह वाहिनी सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू चौहान ने बताया कि समिति के सदस्यों की इच्छा मुस्कुराती हुई देवी प्रतिमा को स्थापित कराने की थी। यही कारण रहा कि पांच सौ सत्तर किमी की दूरी से इस प्रतिमा को मंगवाया गया है
रविवार को पूर्ण विधिविधान से प्रतिमा की स्थापना दुर्गा पांडाल में की गई।