Breaking News

11घंटे विधुत बाधित होने से आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने उपकेंद्र में काटा हंगामा किया तोड़ फोड़

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रातः 6:27 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक की विधुत आपूर्ति ठप हो जाने के स्थानीय निवासियों का उपकेंद्र पर गुस्सा फुट पड़ा | सैकड़ो की संख्या में उपस्थित स्थानीय निवासियों ने उपकेंद्र पर पहुँच हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दिया जिससे विधुत कर्मी दहशत में आ गए और भाग खड़े हुए | पटेल नगर नीलमथा में 11 घंटे की अघोषित विधुत कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने करीब दो सौ की संख्या में बिजली विभाग उपकेन्द्र उतरेठिया पर एकत्र हो गए विधुत कर्मियों द्वारा बातचित के दौरान सही जवाब न मिल पाने के कारण सेकडों की तादाद मे उपभोक्ताओं द्वारा जमकर हंगामा काटते हुए तोड़ फोड़ करने लगे । जिसको वहाँ के बिजली विभाग के कर्मचारियों ने समझा बुझा कर शांत करने की कोशिश किया गया,जिसमे भीड़ को संभालने की कोशिश मे कर्मचारियों को हल्की फुल्की चोटे आई, कर्मचारियों द्वारा भीड़ को नियंत्रण न होने पर 112 को सूचना दिया गया, सूचना आधार काफी तादाद मे पुलिस बल का प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया। अवर अभियंता सुनील कुमार की शिकायत पर पीजीआई पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मारपीट तोड़फोड़ समेत सार्वजानिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

स्थानांतरित चौकी इंचार्ज समेत उपनिरीक्षको को दी विदाई

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली से गैर जनपद स्थानांतरित कस्बा चौकी इंचार्ज समेत दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!