सम्भल, । हरियाणा के पंचकूला में 25 दिन पहले सुनसान पड़े एक मकान में पांच लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर से एक बैग मिला, जिसमें 60 लाख रुपये थे। पैसे लेकर सभी सम्भल आ गए और आपस में धन का बंटवारा भी कर लिया। एक आरोपित हरदोई का है जो पैसा लेकर वहां चला गया। सम्भल के तीन नाबालिग व एक युवक बंटवारे से मिले धन से ऐश करने लगे। महज कुछ दिनों में इनकी रईसी खुली और पुलिस ने जब दबोचा तो कड़िया खुल गईं। हालांकि पुलिस ने इन्हें पांच दिन पहले ही उठा लिया था लेकिन मामला बुधवार को प्रेसवार्ता में सामने आया। पांचों गिरफ्तार हैं और इन्हें कब्जे से चार बाइक, सोने की चेन, 12.93 लाख रुपये नकद, तमंचा सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं। इन चोरों ने चन्दौसी में भी चोरी की एक वारदात में शामिल होना बताया है।बहजोई कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कहा कि कोतवाली चन्दौसी क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की एक के बाद एक कई वारदातें होने लगीं। जिसके बाद जिले की एसओजी और सर्विलांस टीम को स्थानीय पुलिस के साथ पर्दाफाश करने के लिए लगाया गया। इसी दौरान एसओजी ने मुखबिरी के माध्यम से बहजोई के राजा का मझोला गांव निवासी गुड्डू को धर दबोचा जो कुछ दिन पूर्व आर्थिक तंगी से गुजर रहा था और चंद दिनों में ही मालामाल हो गया। हाथ में आइफोन, नई बाइक, नई कार की बुकिंग, प्लाट तक ले लिया। पूछताछ में उसने चंडीगढ़ के पंचूकला में 60 लाख की चोरी की बात बताई। इस वारदात में उसके परिवार व गांव से जुड़े तीन नाबालिग के नाम भी सामने आए। पुलिस ने उन्हें भी धर दबोचा। जबकि चारों की निशानदेही पर हरदोई जनपद रेसो गांव थाना बालामऊ निवासी सूरज को भी पकड़ा।पुलिस गिरफ्तारी के बाद उनसे सारी जानकारी ली और आरोपितों को लेकर चंडीगढ़ के पंचकूला गई। वहां उस मकान को देखा जहां चोरी हुई थी। चंडीगढ़ के पंचकूला के सेक्टर 12 निवासी मकान में ताला था और कोई नहीं रहता था। सम्भल की पुलिस ने स्थानीय पुलिस से सम्पर्क कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में रह रहे मकान मालिक से सम्पर्क कर बुलवाया। मंगलवार को पंचकूला थाने में चोरी की एफआइआर दर्ज हो गई। उधर पुलिस आरोपितों को लेकर सम्भल आ गई। पंचकूला जाने से पहले पुलिस ने पांचों के कब्जे से 12.93 लाख रुपये नकद, चार नई मोटरसाइकिल, चार आइफोन, तमंचा भी बरामद किया। एसपी ने बताया कि इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब पंचकूला की पुलिस रिमांड पर लेने का काम करेगी।कुछ दिनों पहले गुड्डू के आवास पर जन्म दिन पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में तीनों नाबालिग नई बाइक से पहुंचे। इनके हाथ में आइफोन भी था। पार्टी भी भव्य थी। बस यहीं चारों सबकी नजर में आ गए और इतनी बड़ी वारदात खुल गई। गुड्डू ने तो मिले पैसे से एक प्लाट भी ले लिया था और मकान बनाने की तैयारी कर ली थी। हालांकि इसके पहले उसने भौतिक संसाधनों पर खूब रुपये खर्च किए।पकड़े गए तीन नाबालिगों में से एक ने तो अपनी मां के लिए सोने की चेन खरीदी। यह चेन भी 40 से 50 हजार रुपये की थी। यह चेन भी इनका राज खोलने में मददगार हुई। पुलिस ने चेन भी बरामद की है।चन्दौसी के प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश गुप्ता, सर्विलांस प्रभारी सुभाष माली और एसओजी प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने इस घटना से पर्दा हटाया। एसपी ने बताया कि सबने रुपये बराबर नहीं बांटे थे। दोनों युवकों ने ज्यादा रकम अपने पास रखी थी जबकि तीनों नाबालिग को 10 से 15 लाख रुपये दिए थे।