भाईचारे के साथ मनायें दशहरा पर्व उप जिला अधिकारी जालौ

नियामतपुर जालौन 11अक्टूबर बुधवार को थाना सिरसा कलार में सुरेश पाल उप जिलाधिकारी जालौन तथा रविंद्र कुमार गौतम क्षेत्र अधिकारी जालौन एवं थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुरील तथा अभिलाख सिंह एस आई की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया उप जिला अधिकारी ने बताया कि आगामी त्यौहार दशहरा पर्व को सभी लोग भाईचारे के साथ बनाएं नवरात्रि का भी त्यौहार है इसको भी सभी लोग आपसी भेदभाव बुलाकर भाईचारे के साथ मनाएं क्योंकि यह दशहरा पावन पवित्र त्यौहार वर्ष भर में केवल एक ही बार मनाया जाता है इसलिए सभी लोग प्रेम पूर्वक त्यौहार को मनायें रविंद्र कुमार गौतम क्षेत्राधिकारी जालौंन ने उपस्थित प्रधानों व गण मान्य लोगों को बताया कि दशहरा आपसी भाईचारे का त्यौहार है इसको शांतिपूर्वक मनाएं तथा नवरात्रि पर जिस जगह पर मूर्ति स्थापित की जाती हों वहां पर पानी की व्यवस्था करें मूर्ति का विसर्जन नदियों तथा तालाबों में नहीं किया जाएगा इसके लिए नदी तथा तालाब के किनारे गड्ढा खोदकर पानी भर ले उसमें मूर्ति विसर्जन करें क्योंकि नदियों तथा तालाबों में विसर्जन करने से कई बार गंभीर हादसे हो चुके हैं तथा मूर्ति में लगे केमिकल के कारण पानी भी प्रदूषित हो जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है इसलिए हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि यह त्यौहार भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाएं दिनेश कुमार कुरील थाना प्रभारी ने बताया कि संपूर्ण थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवल नियामतपुर गांव में एक जगह मूर्ति स्थापित की जाती है और किसी भी गांव में मूर्ति स्थापना नहीं होती है यदि किसी गांव के लोग मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं तो शासन से अनुमति लेना अनिवार्य है बिना अनुमति के किसी भी सूरत में मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी मंदिरों में जो लोग सजावट करते हैं उन पर किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है हमारे पास पर्याप्त मात्रा में फोर्स है हम पूरे क्षेत्र में निरंतर दौड़ा करेंगे यदि किसी को किसी प्रकार की परेशानी हो तो वह तत्काल थाना सिरसा कलार व पुलिस चौकी नियामतपुर तथा 112 नंबर को सूचित करें जिससे हम उसकी शीघ्र परेशानी के निराकरण का हर संभव प्रयास करेंगें प्रधान सिरसा कार ने कहा कि निर्माण कार्य में के समय मिट्टी की आवश्यकता पड़ती है तथा मिट्टी खोदना शासन ने बंद करवा दिया है जिससे ग्राम पंचायतों के कार्य प्रभावित होते हैं क्योंकि ऊंची नीची जगह पर मिट्टी की भारवाना आवश्यक है इसके लिए मिट्टी खुदवाने की अनुमति प्रदान कर दी जाए तो हम लोगों को बड़ी सुविधा हो जाएगी तथा बड़ी ही सुविधा पूर्वक हम अपनी ग्राम पंचायतों में कार्य करा सकते हैं इस पर उप जिला अधिकारी जालौन ने कहा कि सभी लोग कार्य योजना बनाते समय मिट्टी का भी भरना दिखाएं कि कितनी मिट्टी की आवश्यकता है यह कार्य खनन विभाग का है इस पर हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं जबकि गांव से ज्यादा शहरों में मिट्टी की आवश्यकता होती है और बिना मिट्टी के भराव से कार्य होना संभव है इसलिए मिट्टी भराई का कार्य आप लोग कार्य योजना में डालकर शामिल करें जिससे आप लोगों की मदद की जा सकती है इस मौके पर थाना सिरसा कलार का पूरा स्टाफ द्रगपाल सिंह प्रधान सिरसा कलार चंद्रपाल सिंह प्रधान धामिनी वीर सिंह प्रधान लौना मथुरा प्रसाद प्रधान अटरा खुर्द राजकुमारी प्रधान दमरास बालेश तिवारी प्रधान छानी अहीर श्रीकांत दीक्षित प्रधान लोहई लाल जी पटेल नगरी सहित क्षेत्र के कई प्रधान एवं गणमान्य लोग पीस कमेटी की बैठक में मौजूद रहे
