ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
गंगा चरण
गोसाईगंज लखनऊ सुल्तानपुर रोड स्थित गंगागंज क्षेत्र में लखनऊ पर भदुवा चौराहे के पास अज्ञात युवक का एक्सीडेंट हुआ है जिसको एंबुलेंस द्वारा सीएचसी गोसाईगंज लाया गया था युवक की स्थित गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा ट्रामा सेन्टर रिफर किया गया चौकी प्रभारी गंगागंज ने बताया अज्ञात युवक के बारे में किसी तरह की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज 9454403850 पर सूचना दे सकते है। युवक का मानसिक संतुलन भी ठीक नहींलगता है अभी तक इसका कोई पुरसा हाल नहीं आया है और हमने ग्रुप पर डाल भी दिया है यह कोई आता है तो मोबाइल नंबर भी लिख दिया गया है