मेरठ, । हलाला के नाम पर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक मौलाना की साजिश के फलस्वरूप आरोपितों ने होटल में तीन तलाक पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौलाना की तलाश जारी है।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि छह माह पहले पति ने उसे गुस्से में तीन तलाक दे दिया था। बाद में गलती मानते हुए निकाह की बात कही, लेकिन क्षेत्र की एक मस्जिद के बुढ़ाना निवासी मौलाना सरफराज ने पहले हलाला के लिए कहा। उसने बागपत के दोघट निवासी रियासत से हलाला कराने की बात कही। रविवार को मौलाना ने महिला और रियासत को मस्जिद में बुला लिया था।दोनों को निकाह पढ़ाने का बहाना बनाकर टीपीनगर क्षेत्र में एक होटल में भेज दिया गया। आरोप है कि रियासत ने गांव निवासी उम्मेद को भी बुला लिया। उन्होंने होटल में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। किसी तरह महिला ने अपने भाई को बुलाया। उसने पुलिस को सूचना दी। टीपीनगर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि नामजद आरोपित रियासत और उम्मेद को जेल भेज दिया है। मौलाना की तलाश में एक टीम मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना भेजी गई थी। वहां भी नहीं मिला। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
