(मोहनलालगंज के गौरा गांव में मानसिक रूप से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा कालोनी के पीछे से गुजरे रेलवे ट्रैक पर सोमवार को मानसिक रूप से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया क्षेत्र के गौरा कालोनी के पीछे से गुजरे रेलवे ट्रैक पर सोमवार की दोपहर 2:30बजे के करीब एक अज्ञात युवक का ट्रेन से कटा हुआ क्षत-विक्षत शव पड़ा होने की सूचना दी।जिसके बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर आस-पास के लोगो को बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये,लेकिन चेहरा बुरी तरह विक्षत होने के चलते शिनाख्त नही हो सकी।जिसके बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त के लिये पोस्टमार्टम हाउस की मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया।मौके से मृतक युवक का टूटा-फूटा मोबाइल फोन मिला,जिसके सिम को निकालकर दूसरे मोबाइल पर लगाया गया तो देर शाम अभिषेक सैनी निवासी गौरा थाना मोहनलालगंज का फोन आया तो उसने मृतक की शिनाख्त अपने बड़े भाई अमित सैनी(22वर्ष) के रूप में की।मृतक के परिवार में पिता राजेश सैनी व मां उमा समेत दो भाई अमर व अभिषेक है।पिता राजेश ने बताया बेटा अमित मानसिक रूप से परेशान चल रहा था,जिसके चलते उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।