खबर दृष्टिकोण लखनऊ | कैंट थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर कानपुर से आये भांजे ने रविवार शाम घर में पंखे से कपड़े का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली | मामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
कैंट क्षेत्र के मखनिया मोहाल सदर में रहने वाले अपने मामा के घर आये कुशाल यादव (25) पुत्र विनोद यादव निवासी घनकुट्टी जनपद कानपुर ने रविवार शाम कमरे में पंखे से कपड़े के सहारे फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर ली | मामा ने भांजे को फंदे से लटकता देख परिजनों को सूचना दे पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक युवक के मामा विवेक चंद्र यादव के मुताबिक उनका भांजा तीन दिनों पूर्व ही कानपुर से लखनऊ उनके घर आया था और फांसी लगा आत्महत्या कर ली |
