Breaking News

तिरंगा कलश लेकर काकोरी से बदरका पहुंचे बच्चो ने “अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद” की जन्मस्थली को किया नमन 

 

 

पुलिस दंपती ने गरीब बच्चों को उन्नाव भ्रमण करवाया

 

शैक्षिक भ्रमण से बच्चो में देश प्रेम की अलख जगा रहे पुलिस दंपती की अनूठी पहल

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव।

 

उन्नाव। बच्चों में राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने के साथ शैक्षिक और ऐतिहासिक भ्रमण कराने के उद्देश्य से उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस दंपती अनूप मिश्रा अपूर्व (सब इंस्पेक्टर ) और उनकी पत्नी रीना पाण्डेय मिश्रा (सब इंस्पेक्टर ) द्वारा बाल चौपाल के सहयोग से अनूठी पहल करते हुए काकोरी (लखनऊ) से बदरका (उन्नाव ) तक तिरंगा कलश यात्रा का आयोजन किया गया । पुलिस दंपती द्वारा नवाबगंज में बच्चों का स्वागत किया गया फिर उनके साथ बच्चों का 10 सदस्यीय भ्रमण दल ग्राम – बदरका पहुंचा जहां स्वंत्रता संग्राम के महानायक “ अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद ” को याद करते हुए बच्चो ने स्मारक पर बनी आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की और जन्मस्थली की पुण्य माटी को नमन किया। बच्चों ने उस घर को भी देखा जहां आजाद जी का जन्म हुआ और उनकी माता रहा करती थीं। आजाद की माता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । बदरका में तिरंगा कलश यात्रा यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन शहीद चंद्र शेखर आजाद स्मारक ट्रस्ट समिति के महामंत्री राजेश शुक्ला , अनुराग अवस्थी ( जिला उपाध्यक्ष भाजपा ) , शिव प्रकाश अवस्थी (पूर्व प्रधान बदरका ) राजन शुक्ला , देव कुमार शुक्ला जितेंद्र दीक्षित , शिवम आजाद , अतुल अवस्थी , अनूप त्रिवेदी , ओम प्रकाश अवस्थी , दीपक अवस्थी ,अचल अवस्थी , गुड्डन शुक्ला , शंभू शुक्ला , राजीव त्रिपाठी पत्रकार , कल्लू पहलवान जी एवं बदरका ग्राम की सम्मानित देवतुल्य जनता के द्वारा किया गया । यात्रा के संयोजक अनूप मिश्रा अपूर्व सीनियर ( सब इंस्पेक्टर) और उनकी पत्नी रीना पाण्डेय मिश्रा ( सब इंस्पेक्टर ) एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय बंशी गढ़ी काकोरी ब्लॉक की प्रधान शिक्षिका प्रीति त्रिवेदी को शहीद चन्द्रशेखर स्मारक समित के महामंत्री राजेश शुक्ला दद्दा अनुराग अवस्थी जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा सम्मानित किया गया ।

आपको बता दे कि विगत 25 वर्षों से काकोरी के एक गांव से शुरुवात करके निरंतर गरीब बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निःस्वार्थ सेवा भाव से ज़रूरतमंद बच्चों की हरसंभव मदद करने वाले पुलिस दंपती अनूप मिश्रा अपूर्व ( सब इंस्पेक्टर ) और उनकी पत्नी रीना पाण्डेय मिश्रा ( सब इंस्पेक्टर ) की पहल को बदरका निवासियों ने अत्यंत सराहा । एसआई अनूप मिश्रा ने बताया कि इस यात्रा में गरीब और जरूरतमंद बच्चो को शामिल किया गया है उनको ऐतिहासिक जन्मस्थली का भ्रमण करवाकर धरोहर के बारे में जानकारी देना है साथ ही शिक्षा व विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढाना, व बच्चो केे उज्जवल भविष्य को संवारा ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान कार्यक्रम में शहीद शहीद चन्द्र शेखर आजाद स्मारक ट्रस्ट समिति के राजन शुक्ला तथा राजेश शुक्ला (महामंत्री) , प्रीति त्रिवेदी ( प्रमुख शिक्षिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बंशी गढ़ी काकोरी ब्लॉक ) , जिला केशरी कल्लू पहलवान ( ओम प्रकाश दीक्षित ) को बाल चौपाल संरक्षक पुलिस दंपती अनूप मिश्रा अपूर्व एवं उनकी पत्नी रीना पाण्डेय मिश्रा द्वारा आजाद जी का चित्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव प्रकाश अवस्थी (पूर्व प्रधान बदरका ) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुराग अवस्थी ( जिला उपाध्यक्ष भाजपा ) मौजूद रहे । शिवम तिवारी आजाद के संचालन में बच्चों का स्वागत अभिनंदन किया गया। सहजनी मोड़ पर अनुराग त्रिवेदी पत्रकार के नेतृत्व में व्यापारी और स्थानीय लोगों ने तिरंगा कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । यात्रा में शामिल बच्चों को माता कुसेहरी देवी मंदिर , पक्षी विहार ( कुशुम्भी , नवाबगंज ) , महर्षि वाल्मीकि आश्रम , लव कुश की जन्मस्थली , जानकी कुण्ड ( परियर ) , बाबा टीका दास हनुमान मंदिर (माखी ) , मंशा देवी मंदिर ( सफीपुर ) आदि प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर ले जाया गया और वहां की ऐतिहासिक , पौराणिक धरोहर संबंधित जानकारी दी गई । यात्रा के अंतिम पड़ाव सफीपुर कस्बा पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह ठाकुर (सदस्य – दूरसंचार सलाहकार समिति उन्नाव ,भारत सरकार) द्वारा तिरंगा कलश यात्रा में शामिल बच्चों और सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया गया और विदाई दी गई ।

About khabar123

Check Also

पूर्व सांसद ने अपने स्वर्गीय पति की 76 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए र्निधन पात्र महिलाओं को दुधारू गाय दानकी!

    *खबर दृष्टिकोण* *रिपोर्ट मो०अहमद चुनई*   पुरवा उन्नाव जनपद की पूर्व सांसद अन्नू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!