Breaking News

*हार – जीत से बड़ी होती है खेल की भावना : जनपद न्यायाधीश*

 

फाइनल मैच में जिलाधिकारी की टीम हुई विजयी

 

जनपद में ज्वाइन करते ही जिलाधिकारी बन गई चैम्पियन : जिला जज

 

रोमांचक मुकाबले में अंतिम तक फंसा रहा पेंच।

 

खबर दृष्टिकोण फतेहपुर

संवाददाता दिवाकर मिश्रा।

 

*रविवार को स्पोर्ट स्टेडियम फतेहपुर में महात्मा गांधी बैटमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जो जिला जज की टीम व जिलाधिकारी की टीम के बीच मे हुआ। फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। कांटे की टक्कर होने की वजह से अंतिम तक दर्शको ने पूरे मैच का आनंद लिया। दोनो टीमो के बीच चार मुकाबले हुए जिसमे जिला जज की टीम दो मैच जीती जबकि जिला प्रशासन की टीम भी दो मैच में विजयी हुई। बराबरी होने की वजह से अंतिम मुकाबला पुनः खेला गया। जिसमें जिला जज की टीम मामूली अंतर से हारी और जिला प्रशासन की टीम ने जीत दर्ज की।*

*आपको बता दें कि तीन दिवसीय बैटमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा तीन दिन पूर्व किया गया था जिसमे चार टीमे सम्मिलित हुई थी। पहली टीम जिला जज रणंजय वर्मा के नेतृत्व में जूडिशियरी के न्यायिक अधिकारियों की थी। दूसरी टीम जिलाधिकारी सी इंदुमती के नेतृत्व में जिला प्रशासन की थी। तीसरी टीम पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की थी। चौथी टीम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओ की थी। शुरुआती दो दिन के मुकाबलो में अधिवक्ताओ व पुलिस अधीक्षक की टीम फाइनल के मुकाबले से बाहर हो गई। तीसरे दिन फाइनल जिला जज रणंजय वर्मा की व जिलाधिकारी की टीम के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में दो दो खिलाड़ियों के मैच में जूडिशियरी की तरफ से जिला जज रणंजय वर्मा व विनोद कुमार चौरसिया तथा जिला प्रशासन की तरफ से क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव व कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह खेले। लगभग आधे घण्टे तक चले रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम ने बाजी मार ली। जिला जज रणंजय वर्मा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। अंत मे विजयी जिला प्रशासन की टीम की तरफ से खेलने वाले क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, अनिका श्रीवास्तव पुत्री अनुराग श्रीवास्तव को जिला जज रणंजय वर्मा, जिलाधिकारी सी इंदुमती, एसपी उदयशंकर सिंह ने विजयी ट्राफी देकर सम्मानित किया। उपविजेता जिला जज की टीम कप्तान मोहम्मद अहमद खान अपर जिला, विनोद कुमार चौरसिया अपर जिला जज, अनिल कुमार अपर जिला जज, अभिजीत भूषण अपर जिला जज, प्रत्यूष गुप्ता सिविल जज, अरुण कुमार सिविल जज, अंकिता सिंह सिविल जज जूनियर डिवीजन, श्वेता सिविल जज जूनियर डिवीजन, वर्तिका यादव पत्नी राज बाबू को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा व महामंत्री बचानी लाल ने ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। तीसरे नंबर पर रही पुलिस अधीक्षक उदयशंकर की टीम वीर सिंह सीओ, प्रगति यादव सीओ, राजेश कुमार निरीक्षक, आजाद तोमर निरीक्षक, संतोष सिंह निरीक्षक, राजेंद्र सिंह निरीक्षक, आजाद सिंह निरीक्षक, रवींद्र श्रीवास्तव निरीक्षक, चंद्र भूषण यादव निरीक्षक को पूर्व सांसद अशोक पटेल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चौथे नंबर पर रही जिला बार एसोसिएशन की टीम के कप्तान जगदीश सिंह, अग्निवेश श्रीवास्तव, अभय पांडे, सौम्या शिवहरे, पूजा पटेल, अंजलि को जिला जज श्री वर्मा, जिलाधिकारी सी इंदुमती, एसपी उदय शंकर सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कहा कि ये आयोजन बेहद शानदार रहा जिसके लिए बार एसोसिएशन की टीम बधाई की पात्र है। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि जब हाल ही में फतेहपुर में ज्वाइन किया तो जिला जज ने बताया कि कोई ऐसी प्रतियोगिता रखी गई है जिसका आयोजन बार एसोसिएशन कर रहा है तो मुझे आश्चर्य हुआ कि इतनी बेहतर बार शायद ही किसी जनपद की होगी। उन्होंने अध्यक्ष राकेश वर्मा व महामंत्री बचानी लाल व सभी अधिवक्ताओ को शानदार आयोजन की बधाई दी। प्रतियोगिता का अंतिम संबोधन जनपद न्यायाधीश रणंजय वर्मा ने किया। उन्होंने कहा महात्मा गांधी के नाम से यह प्रतियोगिता रखी गई थी महात्मा गांधी भले ही हमारे बीच नही हैं मगर वह अमर हैं हम सबके दिल में बसते हैं। ऐसी प्रतियोगिता जिसमे न्यायपालिका, कार्यपालिका, पुलिस व अधिवक्ता सभी एक साथ नज़र आये तो समझिए उस जनपद का माहौल कितना बेहतर होगा। उन्होंने जिलाधिकारी सी इंदुमती की टीम व उनको जीतने की बधाई दी, कहा जनपद में ज्वाइन करते ही आप चैम्पियन बन गई हैं। इसके बाद जिला जज ने अध्यक्ष राकेश वर्मा व महामंत्री बचानी लाल को शानदार आयोजन की बधाई दी। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने सभी आगन्तुको व दर्शको का आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर पंकज पांडे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, अधिवक्ता विपिन यादव, शोएब खान, सिद्धार्थ पटेल, मनीष यादव, दिवाकर मिश्रा, रोहित उमराव, सुन सुनील कुमार आशीष श्रीवास्तव , धीरेंद्र यादव, जय पटेल, ज़र्रेयाब खान सहित सैकड़ों अधिवक्ता, पत्रकार व दर्शक मौजूद रहे।*☀️

 

*चारो टीमो के सभी खिलाड़ियों व जिलाधिकारी की विजयी टीम को शानदार फाइनल खेलने के लिए प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन परिवार की ओर से हार्दिक बधाई ‘***

About khabar123

Check Also

जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भंडारण कक्ष का किया मासिक निरीक्षण 

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भण्डारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!