ओवरब्रिज पुल पर देर रात दी लूट की वारदात को अंजाम
घायल अवस्था में ऑटो चला चालक खुद पहुंचा थाने
केजीएमयू में भर्ती कर ऑटो चालक का चल रहा है इलाज, हालत स्थिर
साले की तहरीर पर लूट एवं जानलेवा हमला के प्रयास में मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग |आशियाना कोतवाली क्षेत्र के किला चौराहे के पास बने औरंगाबाद ओवरब्रिज पर रविवार देर रात करीब 12:30 बजे,बेखौफ बाइक सवार तीन बदमाशों ने ऑटो रिक्शा चालक को असलहे के दम पर रोका और उसका मोबाइल और पैसा लूट लिया चालक के विरोध पर उसे गोली मार दी और भाग निकले | गोली लगने से घायल चालक ने खुद को संभाला और ऑटो रिक्शा चलाकर आशियाना कोतवाली पहुंचा,चालक की हालत देख कोतवाली में हड़कंप मच गया,उसको तत्काल लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर भेज दिया।
पुलिस ने पीड़ित के साले की तहरीर पर डकैती और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
मूलरूप से जनपद प्रतापगढ़ निवासी अनिल कुमार पांडेय पुत्र स्व चंद्रभूषण पांडेय पीएम आवास योजना कल्प सिटी बिजनौर में रहते हैं और अपना ऑटो रिक्शा नंबर यूपी32 जीएन 1845 को चलाकर जीवन यापन करते है रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे अनिल कुमार पांडेय ऑटो चलाकर अपने घर लौट रहे थे तभी किला चौराहे के आगे औरंगाबाद पुल पर चढ़े ही थे कि घाट लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के दम पर ऑटो रिक्शा रोक कर लूट पाट शुरू कर दी ऑटो चालक बदमाशों का विरोध करते हुए भिड़ गए,इसी दौरान एक बदमाश ने चालक के कमर पर गोली मार दी जिससे ऑटो चालक खून से लथपथ हो गया और बदमाश भाग निकले | चालक ही घायल अवस्था में ऑटो चला आशियाना थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की आपबीती बताई घटना सुन पुलिस के होश उड़ गए और अधिकारियो को सूचना दे ऑटो चालक को लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों के केजीएमयू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया | अस्पताल में चालक का भर्ती कर इलाज चल रहा है जहाँ उसकी हालत स्थिर बनी हुई है | वहीं घायल चालक के साले सुशांत गोल्फ सिटी निवासी शशिकांत मिश्रा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत की है पुलिस शिकायत पर डकैती एवं जानलेवा हमले के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है |
बदमाशों की धड़पकड़ के लिए लगाईं गई तीन टीमें|
आशियाना क्षेत्र के औरंगाबाद ओवरब्रिज पर बदमाशों द्वारा ऑटो चालक को गोली मार लूट मामले में घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त पूर्वी ह्रदेश कुमार ने बताया कि गोली का शिकार घायल की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है | बदमाशों की धड़ पकड़ के लिए सीपी की क्राइम टीम समेत जोन क्राइम टीम एवं एसीपी कैंट के नेतृत्व में स्थानीय थाने की टीम लगाई गई है बदमाश किन रास्तो से भागे होंगे का रूट मैप तैयार कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है बदमाशों की पहचान हो जाने पर जल्द ही बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगे |