आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एच की घटना
बिजली विभाग की लापरवाही आयी सामने युवक कि मौत होने के बाद खुली विभाग कि आंखें खुला रास्ता कराया बंद।
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एच में शनिवार शाम 22 वर्षीय युवक ट्रांसफार्मर के पास बाथरूम करने गया था तभी करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। आस पास के लोगों ने पुलिस व बिजली विभाग को सूचना दी और शटडाउन के बाद युवक को निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल ले गये लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी।
आशियाना चौकी के प्रभारी संदीप ने बताया कि आशियाना के सेक्टर एच में आदर्श पब्लिक रोड पर पार्क से सटा और सड़क के किनारे बिजली विभाग का एक ट्रांसफार्मर लगा है। ट्रांसफार्मर तीन तरफ से पूरा बंद है लेकिन सड़क की तरफ थोड़ा खुला हुआ है और अंदर चौतरे में ट्रांसफार्मर रखा है जिसके चलते आये दिन लोग ट्रांसफार्मर के पास लगी झाड़ियों में बाथरूम करने जाते हैं। शनिवार शाम पकरी गांव का रहने वाला 22 वर्षीय युवक अनुज जैसे ही बाथरूम करने लगा तभी वह ट्रांसफार्मर के तारों की चपेट में आ गया और वहीं चिपक कर बुरी तरह झुलस गया। हालांकि राहगीरों व स्थानीय लोगों ने देखते ही बिजली विभाग को सूचना दी लेकिन जब तक शटडाउन होता तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था। स्थानीय दुकानदार की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से उसे लोकबंधु अस्पताल ले जा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां मीरा लोगों के घरों में झाड़ू पोंछा कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करती हैं। मृतक के परिवार में बड़ा भाई अरुण, छोटा भाई सुमित और 13 वर्ष की बहन भी है वहीं बड़ी बहन कोमल की शादी हो चुकी है। घटना के बाद बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर के खुले रास्ते में तार बंधवा दिए वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर बिजली विभाग पहले जाग जाता तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता।