शातिर के कब्जे से एक आटो, एक धुरमुट, दो सोलर पैनल, एक सूटकेस बरामद ।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पीजीआई पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक आटो, एक धुरमुट, दो सोलर पैनल, एक सूटकेस बरामद हुआ है । शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
पीजीआई कोतवाली प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र साहू कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नहर के किनारे कान्हा नगर कॉलोनी के पास ऑटो में चोरी का माल लिए हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है ऑटो समेत चोरी के सामानो को कब्जे में लेकर शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस के पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय शकील अहमद पुत्र बकरीदी निवासी ग्राम समाधा थाना असोहा जनपद उन्नाव के रूप में दे कबूल किया है कि वह चोरी का सामान बेचने के फ़िराक में था कि पकड़ लिया गया |
