पीड़ित का आरोप है की विपक्षी का कहना है पास में आये तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे
खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर के लतीफ नगर निवासी स्वर्गीय मिथलेश नारायण शुक्ला के पुत्र आदित्य नारायण शुक्ला ने शनिवार को आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की है की राम मिलन रावत , परशु राम रावत ने अपने पैतृक आवास बनी मोहन मार्ग स्थित लतीफ नगर की जमीन है ।जिसमे दोनो भाई बराबर के हिस्सेदार है ।जिसमे परशुराम रावत ने अपने हिस्से की जमीन लज्जावती पत्नी स्वर्गीय गंगा प्रसाद राठौर को बेंच दी ।जिन्होंने जमीन के हिस्से पर निर्माण कर लिया है।वही दूसरे भाई राम मिलन रावत ने अपना हिस्सा आदित्य नारायण शुक्ला को बेंच दिया ।तत्पश्चात राम मिलन रावत से बिक्री हुई जमीन पुनः परशु राम रावत ने सर्वेश राठौर निवासी लतीफ नगर को बेंच दिया ।जो की गलत है ।आदित्यनाथ शुक्ला जब अपनी खरीदी हुई जमीन पर निर्माण कराने जाता है तो विपक्षी सर्वेश राठौर,राजेश राठौर, मंजीत राठौर पुत्र गंगा प्रसाद राठौर आदि लोग असलहे ,धारदार हथियार से लैस होकर गाली गलौज करते हुए मार पीट पर आमादा रहते है और जान से मारने की धमकी भी देते हैं यही नहीं अगर जमीन के पास आते दिखे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे ।आदित्य नाथ ने अपनी जमीन पर कब्जा दिलवाए जाने की गुहार लगाई है।