Breaking News

अधिवक्ताओं ने 19 तक न्यायिक कार्य किया बंद । अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग पर अड़े।

 

मोहनलालगंज , लखनऊ । शनिवार को मोहनलालगंज तहसील के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता कौशलेंद्र शुक्ला व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार की अगुवाई में अधिवक्ताओं के साथ पैदल मार्च कर आवश्यक बैठक की गई, जिसमें हापुड़ जनपद की घटना को लेकर आम सभा की बैठक में बार एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारियों व सदस्यों के विचार लिए गए जिसमें सभी सदस्यों द्वारा बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा लिए गए निर्णय की पूर्ण रूप से आलोचना व निंदा की गई जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार‌ द्वारा अधिवक्ताओं की मांगों को दरकिनार कर कोई उचित निर्णय और दोषियों पर कोई कार्रवाई न किए जाने की घोर निंदा कर रोष व्यक्त किया, वहीं बैठक में महामंत्री राम लखन यादव ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों वह अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी , वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया है कि 19 सितंबर तक सभी अधिवक्ता साथी न्यायिक कार्य व उपनिबंधक कार्यालय के कार्य से विरत रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता केपी सिंह, एम०के० यादव, उमेश तिवारी, के०पी० यादव, शिव अटल सिंह, रमेश कुमार,मनोज कुमार ,अजय यादव, शिवमोहन यादव समेत समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!