अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बबीना में आवारा सूकरों के आतंक से किसान परेशान है कई बार किसानों ने लिखित एवम मौखिक शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है किसान परेशान है किसानों ने जिला प्रशाशन से मांग की है की इस आतंक से निजात दिलवाई जाए
ग्राम बबीना में अभी तक किसान अन्ना मवेशियो से परेशान थे लेकिन सरकार के द्वारा उचित व्यवस्था करने के बाद से किसानों को अन्ना मवेशियो से तो निजात मिल गई लेकिन अब उनके लिए नया सर दर्द हो गए आवारा सूकर बबीना के मलिन बस्तियों में काफी संख्या में लोग सुअर पालन किये हुए है लेकिन सुअर पालको ने उनको अन्ना कर रखा है जब से सरकार के द्वारा शौचालयों का निर्माण अधिक संख्या में करवा दिया तबसे सुअर अब किसानों की फसलों को नुकसान पहुचा रहे है किसान उदय वीर, अरविंद सिंह, विरेन्द्रसिंह, शिवपाल सिंह, पप्पू सिंह, लल्ला यादव, गंभीर सिंह , गोपाल यादव, वंशराज, सुरेश, नरेन्द्र वीर, गुड्डू सिंह, दयाशंकर, विभु सिंह, ओम कुमार सिंह, खलबल, संतोष दुबे , श्यामू महाराज विनय सिंह आदि ने बताया कि गेंहू, मटर, मसूर, चने से लेकर अन्य रबी की फसलों को नुकसान पहुचा रहे है किसानों ने बताया कि बड़े मुश्किल से महंगे खाद बीज आदि लेकर रबी की फसलों की बुबाई की गई थी जिसे बर्बाद कर रहे है अगर पालको से कहा जाता है तो वे धमकी देते है और नही मां रहे है आगे किसानों ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी लेकिन उसका भी निस्तारण आज तक नही हुआ और थाने में भी कई बार लिखित शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई और सूकर आज भी अन्ना घूमते है तथा किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे है किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि किसानों की समस्या का जल्द से जल्द निदान करवाया जाए वरना जातीय संघर्ष भी हो सकता है