Breaking News

बजगिहा ग्राम पंचायत भवन में नहीं पहुंच रहे हैं पंचायत सचिव ग्रामीणों में रोष

खबर दृष्टिकोण लखनऊ।
संवाददाता गंगा चरण।

गोसाईगंज लखनऊ ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत खवासखेड़ा मजरा ग्राम बजगिहा में पंचायत सचिव रोस्टर के दिन भी पंचायत भवन नहीं पहुंच पाते हैं जिससे ग्राम वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है किसी भी कार्य हेतु ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ते हैं आवश्यक कागजातों के लिए ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालयों पर जाने को मजबूर हैं। कुछ ब्लॉकों की स्थिति यह है कि दो से तीन सचिवों को आठ से नौ गांव आवंटित किए गए हैं। रोस्टर के अनुसार उन्हें एक दिन ब्लॉक मुख्यालय पर मीटिंग में शामिल होना है। जबकि अन्य दिनों में उन्हें अपने ग्राम पंचा मौजूद होकर समस्याओं के समाधान, विकास कार्यों का निरीक्षण व सत्यापन करना तथा प्रमाण पत्रों को जारी करने की जिम्मेदारी है। बावजूद इसके ज्यादातर सचिव ग्राम पंचायतों में जा ही नहीं रहे हैं। इससे लोगों को 15 से 20 किमी की दूरी तय ब्लॉक मुख्यालयों पर जाना पड़ रहा है। हालांकि, सचिवों की ग्राम पंचायतों में उपस्थिति को लेकर सीडीओ द्वारा जूम एप के जरिए पंचायती राज विभाग को निगरानी किए जाने का भी निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बाद सचिव ग्राम पंचायतों से नदारद रह रहे हैं।

About khabar123

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!