खबर दृष्टिकोण लखनऊ | तालकटोरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला खाताधारक के खाते से जालसाजों ने लिंक भेज दो रूपये का ट्रांजेक्शन करा खाते से 99 हजार 499 रूपये पार कर दिए | जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है |
तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम ई 3308 में रहने वाली नेहा मेहरोत्रा अपना बैंक खाता एसबीआई बैंक में चलाती है | पीड़िता के मुताबिक बीते 30 सितम्बर को महावीर कोरियर सर्विस के कस्टमर केयर पर कोरियर न पहुँचने पर काल किया था कॉलर ने पता ठीक करने के लिए एक लिंक भेजा और उसके लिए दो रूपये की भुगतान का बात कहा जिसे उन्होंने अपने यूपीआई द्वारा भुगतान किया था जिसके बाद उसके खाते से तीन बार में 99 हजार 499 रूपये निकल गए जिसकी जानकारी उन्हें तीन अक्टूबर को बैंक से फोन आने पर हुआ | जिसपर खाताधारक ने अपना खाता होल्ड करा साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |



