Breaking News

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सुबह सुबह सफाई अभियान चलाया 

 

 

रोहितसोनी उरई

खबर दृष्टिकोण

 

जालौन:- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सुबह ही राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्वच्छता व साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी स्वयं सड़क पर स्वच्छता के प्रति नगरपालिका की टीम द्वारा साफ सफाई कराई गई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जनपद में साफ सफाई अभियान निरंतर चलाया जाए। इसी दौरान राजकीय मेडिकल परिसर के बाहर नगरपालिका की टीम के द्वारा साफ सफाई कराई गई। उन्होंने मेडिकल प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि परिसर के अंदर भी समुचित साफ-सफाई व्यवस्था रखें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में साफ सफाई हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ताकि आवागमन सुलभ रहे और जनपद में स्वच्छ वातावरण बना रहे। उन्होंने नगर को साफ सफाई एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए। उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया कि नगर को साफ एवं स्वच्छ सुंदर बनाए रखें इसके लिए साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। साथ ही समय से कूड़े का उठान कराएं निर्धारित डंपिंग ग्राउंड पर कूड़े को डलवाया जाए। उन्होंने कहा कि गंदगी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार चालन जुर्माना की कार्यवाही भी जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, उप जिलाधिकारी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!