खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में युवती को अपने झांसे में लेकर नशीला पदार्थ खिला जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद धमकी देने वाले आरोपी को पीड़िता की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस ने बुधवार देर रात उसके घर पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बीते 19 सितम्बर को युवती के परिचित रिश्तेदार युवक सलमान पुत्र नियामत अली निवासी ग्राम नई बस्ती हटवागोपाल थाना पयागपुर जनपद बहराइच ने नशीला पदार्थ खिला जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया था और धमकी दी थी जिसकी शिकायत पीडिता ने स्थानीय थाने पर की थी | पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म एवं धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का तलाश किया जा रहा था कि बुधवार रात करीब 11:30 बजे आरोपी युवक को उसके गृह जनपद घर के पास से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
