Breaking News

नौकर ने रची थी व्यापारी से लूट की साजिश,  तीन और बदमाश हिरासत में

 

बिजनौर, । व्यापारी से 2.40 लाख की लूट की लूट के मामले में फरार बदमाशों की तलाश में पूरी रात दबिश दी गई। पुलिस ने तीन और बदमाशों को हिरासत में लिया है। व्यापारी के पुराने नौकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। उनसे पूछताछ करने के साथ-साथ उनसे माल बरामद का प्रयास किया जा रहा है।कोतवाली शहर की नई बस्ती निवासी राजीव अग्रवाल किराना के थोक व्यापारी है। शनिवार की रात वह अपने प्रतिष्ठान से अपने घर जा रहे थे। घर के गेट पर हथियार बंद बदमाशों ने उन ऊपर हमला बोल दिया और उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये थे। बैग में करीब दो लाख 40 हजार रूपये नगद व एक लैपटाप था। इसी दौरान भीड़ ने ग्राम दारानगर गंज निवासी मौसम को दबोचा और पुलिस को सौंप दिया। इसके पास से पुलिस को तमंचा भी मिला। पुलिस ने जब मौसम से पुछताछ की तो उसने बताया कि उसके साथ गांव प्रथ्वीपुर निवासी दीपक, मलखान और एक अन्य साथी भी था। पुलिस की टीमों ने पूरी रात जनपद के कई स्थानों पर बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी। रविवार देर शाम घटना में शामिल तीन और बदमाशों को दबोच लिया है।अभी तक पूछताछ में सामने आया कि मलखान व्यापारी के यहां नौकरी करता था। किसी बात को लेकर उसका मलिक से विवाद हो गया था। उसे नौकरी से निकाल दिया गया था और पुलिस से शिकायत की थी। इसी बात को लेकर वह रंजिश रख रहा था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस टीमें पूछताछ कर रही है। आरोपितों के पास से लैपटॉप और मेन ड्राइव बरामद हो चुकी है। लूट रकम बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। शहर कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि पूछताछ की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!