खबर दृष्टिकोण आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक विवहिता ने प्रेम विवाह बाद पति एवं ससुरालीजनों संग मिले धोखे के बाद गंभीर आरोप लगाते हुए कृष्णा नगर थाने पर लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ कार्यवाई में जुटी है |
कानपुर रोड एलडीए कालोनी सेक्टर डी निवासी मीना रावत पत्नी अंकित कुमार के मुताबिक उसने जून 2018 में अंकित से प्रेम विवाह किया था | प्रेम विवाह के कारण ज्येट अमित कुमार छोटे जेठ अखिल कुमार और जिठानी प्रतिभा स्मरण शालू व ससूर घनश्याम वर्मा अक्सर गाली गलौज एवं मारपीट किया करते थे | इस दौरान घर में उसके इच्छा के विरुद्ध पति एवं ससुरालीजनों द्वारा तीन बार गर्भपात कराया गया घर में जबरन नशा करवाते थे और अक्सर दोस्तों एवं रिस्तेदारो के बीच अकेला छोड़ देते थे | आरोप है पति उसे जबरन जानकीपुरम गर्ल्स हस्टल मे छोड़ दिया मैं कई बार घर आयी पर थोड़ी देर रखने के बाद निकाल दिया करते थे घर मे सभी सरकारी कर्मचारी है | पीड़िता ने पति पर आरोप लगाया है उसके पति ने उसके बैंक खाते में 45 हजार दो सौ रूपये जमा किया था और धोखे से जाली हस्तक्षर बनाकर और मेरे बैंक का एटीएम छीन सारा पैसा लगभग 3 लाख 45 हजार निकाल लिया | बुधवार को ससुराल में उसका पति एवं सास कुसुमलता से झगड़ा हुआ जिसपर उनलोगो ने मिलकर घर से बाहर खदेड़ दिया जिसपर पीड़िता ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
