गोसाईगंज लखनऊ ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत चौतारा ग्राम में बना आंगनबाड़ी केंद्र सदैव ताला लटका रहता है प्रशासन द्वारा लगभग 500000 की लागत में बनाई गई इमारत में बरसों से ताला लटका पड़ा है यहां कोई आंगनबाड़ी तैनात नहीं है जिस के संबंध में ग्राम प्रधान राम मनोहर रावत से संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर बताया गया आंगनवाड़ी केंद्र चौतारा पर बना आंगनवाड़ी केंद्र में आज तक यहां कोई संबंधित अधिकारी नहीं आया जिससे यहां के नौनिहाल बच्चे भी इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं ग्राम प्रधान राम मनोहर रावत ने इस आंगनवाड़ी केंद्र भवन में एक आंगनबाड़ी तैनात करने की मांग संबंधित विभाग से की है जिससे ग्राम के नौनिहाल बच्चे प्रशासन से दी जा रही योजना का लाभ उठा सकें ब्लॉक गोसाईगंज क्षेत्र के कुछ ग्रामों में भी आंगनबाड़ी केंद्रों की रवैया सुचारू रूप से सही नहीं चल पा रही है और सहायिका के भरोसे ही आंगनवाड़ी केंद्र चल रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की अनुपस्थिति रहती है



