पुरवा उन्नाव।
तहसीलदार विराग करवरिया ने शुक्रवार को क्षेत्र के ओरहर, दरोगा खेड़ा, बिछिया, सकरन, जगैथा, कुईथर जमुना खेड़ा घूर खेत समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में बने निर्वाचन बूथों का निरीक्षण किया। प्रत्येक बूथ पर पानी, बिजली, शौचालय समेत सभी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया और मातहतों को निर्देश दिए। आगामी होने वाले23 फरवरी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय तहसील प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में तेजतर्रार तहसीलदार विराग करवरिया प्रतिदिन बूथों का निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज कर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराने पर बल दे रहे हैं। तहसीलदार विराग करवरिया ने बताया कि बूथ पर रैम्प समेत सभी आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कानून गो अभिनव सिंह चौहान भी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई पुरवा उन्नाव