खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। उन्नाव से सोमवार को बंथरा क्षेत्र में इंटरव्यू देने आई एक विवाहित संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी खोज बीन के बाद परिजनों ने बंथरा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।
उन्नाव के एबी नगर निवासी अरुण कुमार के मुताबिक उसकी पत्नी आरती (29) सोमवार सुबह करीब 8 बजे बंथरा के कटी बगिया स्थित एक कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए घर से निकली थी। दोपहर करीब 12:10 बजे उसकी फोन पर आरती से बात हुई, जहां आरती ने अरुण को बताया कि वह इंटरव्यू के लिए फॉर्म भर रही है। लेकिन अरुण का कहना है कि उसके बाद करीब 1:30 बजे जब उसने आरती को दोबारा कॉल की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। बाद में अरुण ने उक्त कंपनी पहुंचकर आरती के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि वह करीब 1:30 बजे कंपनी से जा चुकी थी। अरुण का कहना है कि इसके बाद उसने आरती की परिचितों और रिश्तेदारी में काफी खोज बीन की, लेकिन उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल सका। अरुण ने बाद में इसकी सूचना बंथरा थाने पर दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।