मौके पर पुलिस और एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू ।
संवाददाता आशुतोष दिवेदि।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ, देररात डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास कबाड़ की दुकानों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई । मौके पर पहुंचीं दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास देर रात करीब 2:00 बजे कबाड़ की दुकानों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग की जद में आने से करीब छह दुकानें जलने लगी। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई ।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थल पर एक दर्जन से दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुड़ गई।हसनगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास एसी और फ्रिज का एक गोदाम है.उसके पास कबाड़ की बड़ी दुकाने है। देर रात दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की जद में आने से गोदाम के बगल की छह दुकान भी जलने लगी। हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हादसे में व्यापारियों को करीब लाखों का नुकसान हुआ है।
[शर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जलकर हुआ राख]
[हसनगंज प्रभारी और दमकल विभाग की सक्रियता से आग पर पाया गया काबू]
