खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में घुमन्तु चोरो ने एक बंद मकान में खिड़की के रास्ते घर में घुस लाखो रूपये कीमती जेवर चोरी कर फरार हो गए | घर वापस लौटे परिजनों को घर में चोरी की जानकारी होने पर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच के बाद पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र अमौसी स्टेशन रोड गंगा नगर में रहने वाली विजय लक्ष्मी पत्नी पंकज कुमार के मुताबिक वह अपनी बहन के घर मे दूसरे मंजिल पर रहती है। बीते 28 अगस्त की शाम वह अपने बहन व पूरे परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर आलमबाग खरीददारी करने आलमबाग गई थी जब 9.45 बजे घर वापस आई तो देखा कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा घर कि खिड़की का शीसा निकाला गया है घर में रखा बक्सा का ताला टूटा पड़ा हुआ था जब उन्होंने बक्सा खोलकर देखा तो सारा जेवर वह नगद पैसा दस हजार रूपये चोरी हो चूका था | जिसपर पीड़िता ने तत्काल कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने जाँच के बाद पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है | पीड़िता ने घर के सामने बैठे चौकीदार पर रैकी करा घर में चोरी कराने का आरोप लगाया है | पीड़िता के अनुसार चोरो ने करीब ढाई लाख रुपये कीमत के आभूषण व दस हजार रूपये नगदी चोरी किया है |
