मोहनलालगंज।लखनऊ से रायबरेली के रास्ते प्रतापगढ जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव के काफिले को बुद्ववार को निगोहां कस्बे में रोककर वरिष्ठ नेता अमर पाल सिहं के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को फूलमाला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेटकर जोरदार स्वागत किया।स्वागत से गदगद सपा प्रमुख अखिलेश यादव कार्यकर्ताओ को धन्यवाद कहकर अपने वाहन में सवार होकर काफिले के साथ प्रतापगढ के लिये रवाना हुयें।इस मौके पर अजय सिहं,बार एसोसिएशन के महामंत्री रामलखन यादव,एडवोकेट अमरेन्द्र सिंह,अरूणेश प्रताप सिहं,गगन सिंह,अम्बरेश तिवारी,विकास सिंह,मोबीन,एजाज,प्रिंस सिहं समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।