Breaking News

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोकथाम के लिए विभिन्न मोहल्लो में लार्वा का किया गया छिड़काव |

 

मच्छरजनित पाए जाने पर आठ घरो को मिला नोटिस |

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | राजधानी लखनऊ डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर रोकथाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कर्मी निरंतर प्रयासरत हो नगर निगम के सहयोग से संयुक्त रूप में गली मोहल्लो में एंटीलार्वा का छिड़काव कर रहे है और साथ आम जनता को डेंगू रोकथाम के लिए क्या करे का सुझाव दे जागरूक करने का कार्य कर रहे है | इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम ने बुधवार को संयुक्त रूप से मौलवीगंज महिला कालेज, नाका चैराहा ऐशबाग, राम राम बैक चैराहा पुलिस चौकी , कैप्टन मनोज पाण्डेय का घर विशालखण्ड, ब्लाक आफिस सरोजनीनगर, शीश महल के पास, सीएचसी इन्दिरानगर, सेक्टर-जी शक्ति चैराहा आशियाना के आस-पास एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फागिंग कराया गया तथा जनसामान्य को स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया । इस दौरान टीम ने मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया जिसमे लगभग 1087 घरों एवं आस- पास का सर्वेक्षण किया गया और कुल “8” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्नस्थलो भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!