Breaking News

गौ-पालक महिलाओं के चरित्र पर शोहदों ने उछाला कीचड़ मामला दर्ज

मोहनलालगंज लखनऊ

 

विकासखंड मोहनलालगंज क्षेत्र के कमालपुर विचलिका गांव में बने आस्थाई पशु आश्रय केन्द्र में कार्यरत दो महिला गौ पालको को बदनाम करने का मामला प्रकाश में आया है जहां सरकार एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग है वही कुछ शोहदे एंटी रोमियो इसका मजाक उड़ाते हैं पूरा मामला नगराम थाना क्षेत्र के कमालपुर विचलिका गांव का है हालांकि मामले को नगराम पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस कमालपुर विचलिका गांव निवासिनी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह दोनों गांव स्थित बनें पशु आश्रय केन्द्र में पशुपालक है जो अत्यंत असहाय व गरीब हैं शिकायत पत्र में पीड़िता ने बताया कि कोरोना काल में उसके पति देवता दीन का निधन हो गया था बच्चों सहित हमें खाने-पीने के लाले पड़ने लगे थे जीवन यापन के लिए लगभग छः माह पूर्व वर्तमान ग्रामप्रधान ने पशु आश्रय केन्द्र में पशुओं की देखरेख करने हेतु हम महिलाओं को रखा था आरोप है कि गांव के ही महादेव पुत्र स्व० बेचालाल की नजरें हम दोनों के प्रति ठीक नहीं है बीते दिनों गांव के ही महादेव कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर जानवरों को खदेड़ते समय बनाए गए वीडियो में हम महिलाओं को ग्राम प्रधान के साथ अवैध संबंध एवं गाली-गलौज का जिक्र किया है नगराम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमीम खान ने बताया कि महिलाओं द्वारा मिले प्रार्थना पत्र के अनुसार आरोपित महादेव सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच में सही पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी

About Author@kd

Check Also

तहसील परिसर में वाटर कूलर का उद्घाटन, वादकारियों व अधिवक्ताओं को मिलेगी राहत

    *खबर दृष्टिकोण तहसील संवाददाता अनुराग मिश्रा*    *गोला खीरी* तहसील गोला में 17 …

error: Content is protected !!