चारबाग बस स्टेशन पर मनाई गई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री कि जयंती।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। यूपी परिवहन निगम के चारबाग बस स्टेशन प्रबंधन पर यूपी रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रतिनिधि रुपेश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में रूपेश कुमार, केंद्र प्रभारी लायक खातून, केंद्र प्रभारी राधा प्रधान, रूपेश कुमार, बच्चू लाल, मो अजीम, मदनलाल कश्यप आदि कर्मचारियों ने माल्यर्पण कर पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी और शास्त्रीजी को नमन किया।
इस अवसर पर रूपेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री भारत माता के दो महान सपूत का आज जन्मदिन है। इन दो महान सपूतों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। गांधीजी ने आजादी की लड़ाई में देश के क्रांतिकारी आंदोलन को एक नया मोड़ दिया और देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांधीजी भारत को सारी दुनिया के सामने शसक्त भारत का चित्रण किया। रूपेश कुमार ने कहा कि शास्त्रीजी सच्चे संत थे उन्होंने अपना सारा जीवन सादगी से बिताया और गरीबों की सेवा में लगाया। देशसेवा का व्रत लेते हुए भारतीय स्वाधीनता संग्राम के आन्दोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाई।