आलाकत्ल ईट हत्यारोपी गिरफ्तार |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | बीकेटी रेलवे स्टेशन पर पैसे के लेन देन के विवाद महिला पर ईट से हमला कर हत्या कर देने के मामले में मृतका के दामाद की शिकायत हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जीआरपी पुलिस ने मात्र 24 घंटे में हत्यारे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में उपयुक्त ईट बरामद कर हत्याकांड का सफल खुलासा किया है |
चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी संजय संखवार ने बताया कि बीकेटी रेलवे स्टेशन पर सीतापुर निवासी सुशीला देवी पर उसके परिचित ने मुलाकात दौरान ईट से हमला कर लहूलुहान अवस्था में छोड़ फरार हो गया था | रेलवे प्रशासन की सूचना की सूचना पर खून से लथपथ महिला को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी | मृतका के दामाद शिवाजी पुत्र राजू बाजपेई निवासी पीपरझला थाना मितौली जनपद लखीमपुर की शिकायत पर रविवार को हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया था वहीं मात्र 24 घंटे में मोहबिल्लापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से हत्यारा हारून अली पुत्र मुजीबुर्रहमान निवासी लोहरामऊ दाउदनगर फैजुल्लागंज थैला जनपद लखनऊ को कत्ल में उपयुक्त ईट संग गिरफ्तार किया गया है | पूछताछ में प्रकाश में आया कि पांच छः माह पूर्व मृतका एवं हारून की दोस्ती फोन द्वारा हुआ था और धीरे धीरे क़रीबिया बढ़ने लगी | मृतका हारून को पैसे से मदद करती थी | जब मृतका पैसे की जरुरत पड़ने पर हारून से अपने पैसे वापस मांगने लगी तो आरोपी उससे किनारा करने लगा | बीते 30 सितम्बर को मृतका हारून से अपने पैसे मांगने सीतापुर से बीकेटी रेलवे स्टेशन पर आई थी | आरोपी द्वारा मृतका का फोन न उठाने पर मृतका ने किसी अंजान व्यक्ति से मदद ले हारून को फोन कर स्टेशन पर बुलाया था | गुस्से में आरोपी अपना पिंड छुड़ाने के लिए स्टेशन पर पहुँच मृतका पर ईट से हमला कर घायल अवस्था में छोड़ फरार हो गया था | गिरफ्त में आये हत्यारोपी को दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |