Breaking News

प्रेमी के भाई ने पेट्रोल डालकर युवती को जिंदा जलाया

बुलंदशहर, बुलंदशहर में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। एक युवती को उसके प्रेमी के छोटे भाई ने ही पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला। युवती की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आग बुछाने का प्रयास किया और परिजनों को सूचना देते हुए अस्‍पताल पहुंचा दिया। वहां से उसे दिल्‍ली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस अभी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इधर, आरोपित मौके से फरार है। एसएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।गांव मुंडाखेड़ा में आग से झुलसी युवती की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत के बाद पुलिस ने देर रात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। परिजनों ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात कही थी।खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ा निवासी मीनू (22) पुत्री चेतराम सोमवार की आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई थी। मामले में स्वजन ने गांव निवासी पवन पर मीनू को अपने घेर में गोबर उठाने के बहाने बुलाकर पेट्रोल डालते हुए आग लगाने की बात कही थी।उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को पहले सरकारी अस्पताल खुर्जा में भर्ती कराया था। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। जहां से युवती को देर शाम दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया था। वहां रात करीब ढाई बजे युवती को मौत हो गई। अभी उसका शव गांव नहीं आया है। मामले में देर रात करीब 12 बजे पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसे अब हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज होगा। एसएसपी ने बताया कि परिजनों के आरोप के अनुसार जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं युवक की भी तलाश की जा रही है।

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!