खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद /सीतापुर। थाना रामपुर मथुरा के रहने वाले युवक द्वारा अभद्र फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट की गयी थी। जिसकी शिकायत ट्वीटर के माध्यम से 27 मई24 को सीतापुर पुलिस सोशल मीडिया सेल को प्राप्त हुई। अभद्र फोटो पोस्ट करने वाले युवक के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक रामपुर मथुरा को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में शनिवार को थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अभद्र फोटो पोस्ट करने वाले युवक अखिलेश यादव उर्फ अचिलेश पुत्र राम सिंह यादव निवासी भगवानपुर मजरा जरावन थाना रामपुर मथुरा की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की गई है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।



