Breaking News

सरोजनीनगर रहीमाबाद माइनर की सफाई कर शिल्ट मिट्टी डाली फुटपाथ पर , आवागमन प्रभावित 

 

सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर के अमौसी रजबहा नहर से निकली रहीमाबाद माइनर की सफाई कर नहर से निकाली गई शिल्ट्ट मिट्टी फुटपाथ पर डाल दी ।जिससे क्षेत्रीय लोगो का आवाहन प्रभावित हो रहा है ।यहां के निवासियों की शिकायत पर नगर निगम विभाग द्वारा माइनर की सफाई कर नहर से निकली सिल्ट मिट्टी को नहर की फुट पाथ पर यानी की पटरी के किनारे ही डाल दी ।जिससे क्षेत्रीय लोगो को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।माइनर से निकाली गई सिल्ट बारिश के समय बह कर रोड पर आने से लोग गिर कर चोटिल हो रहे है ।इस दौरान नगर निगम द्वारा द्वारा कराई जा रही सफाई के दौरान सिंचाई विभाग ने कार्य को रोकवा दिया ।उनका आरोप है कि नगर निगम द्वारा कि जा रही सफाई में मिट्टी का खनन किया जा रहा था ।जिससे नगर निगम ने सफाई कार्य बंद कर दिया । क्षेत्र वाशियो का कहना है कि कार्य बंद तो हो गया ।लेकिन माइनर से। उसकी सिल्ट फुट पा थ पर डालने से आवागमन प्रभावित हो रहा है ।जबकि सिंचाई विभाग के एक्स ई एन कुंदन सिंह ने कहा कि हमने मिट्टी खनन को रोका है न कि कूड़ा उठाने के लिए नहीं मना किया है ।

About Author@kd

Check Also

हरतालिका तीज के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में शामिल हुई विधायक 

खबर दृष्टिकोण  महमूदाबाद/ सीतापुर। हरतालिका तीज के अवसर पर शुक्रवार को मंदिरों व घरो में …

error: Content is protected !!