Breaking News

पत्‍नी से व‍िवाद के बाद घर से न‍िकले पति की मौत

 

लखनऊ,। मलिहाबाद क्षेत्र के शेरपुर भौसा गांव में सर्वजीत रावत (26) का शव बास कोठी में सोमवार को फंसा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिवारीजन ने शव की शिनाख्त की। युवक का पत्‍नी से व‍िवाद चल रहा था, ज‍िसके बाद से वह मायके चली गई थी। उधर, पोस्टमार्टम में सर्वजीत की मौत का कारण गला घोटना आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भौसा गांव निवासी शोभा रावत के बेटे सर्वजीत का विवाह ढाई माह पूर्व माल के सालहेनगर में रहने वाली चांदनी से हुआ था। चांदनी से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इसके बाद वह मायके चली गई थी। सोमवार को सर्वजीत भी घर से निकला था। दोपहर बाद तक जब वह घर न लौटा तो परिवारजनों ने खोजबीन करने लगे कुछ पता न चला। इस बीच ग्रामीणों ने शव एक बास कोठी में फंसा देखा। पुलिस को सूचना दीगई मौके पर पहुची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पोस्टमार्टम में मंगलवार को सर्वजीत की गला घोटकर हत्या किए जाने का मामला पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

About khabar123

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

error: Content is protected !!