बिजनौर,। बिजनौर के नूरपुर में पशु नहलाते समय कपड़ों पर छींटे गिरने से गुस्साए एक युवक ने सोमवार आधी रात को मकान में घुसकर चाकू चला दिया। घर में मौजूद युवती और उसके पिता समेत चार लोग चाकू लगने से घायल हो गए। बाद में शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। वहीं, घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव झीरन निवासी कल्लन की पुत्री कविता सोमवार शाम अपने घर पर पशुओं को नहला रही थी। इसी दौरान मकान के पास से गांव का ही नीटू गुजर रहा था और उसके ऊपर पानी के छींटे आ गए। तब वह वहां से चुपचाप चला गया, लेकिन आधी रात के समय वह कल्लन के घर में घुस आया। आहट सुनकर कविता की आंख खुली तो उसने शोर मचा दिया। जिस पर कल्लन ने उसे पकडऩे का प्रयास किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया।तभी कविता पर भी उसने चाकू से वार कर दिया। शोर सुनकर उसे बचाने पहुंचे मुनेश व बिजेन्द्र पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हमले में चारों लोग घायल हो गए। शोर मचने पर मोहल्ले के लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई की। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और आरोपित नीटू को हिरासत में ले लिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया के घायल पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपित नीटू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
