Breaking News

ग्राम चौपालो से – संवरते गांव- सुधरता जीवन।

केशव प्रसाद मौर्य

 

ग्राम चौपालों में 01 लाख 90 हजार संदर्भों का किया गया निस्तारण

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि गांव चौपालों के आयोजन से गांव विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में हलचल तेज हुई है और गांवों के संवरने के साथ ही ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधर रहा है, सरकार खुद चलकर गांव व गरीबों के पास जा रही है, ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ रही है, यही नहीं जिन समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीणों को तहसील, जिला या राजधानी जाना पड़ता था, उनका समाधान उनके अपने गांव में ही हो जा रहा है। प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्रामों में आयोजित किए जा रही ग्राम चौपालों के उत्साहजनक परिणाम निखर कर सामने आ रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को ग्राम चौपालो का आयोजन कर जहां लोगों की समस्याओं को समझा ,सुलझाया और लाभार्थीपरक योजनाओं सहित विकास व निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत को समझा जा रहा है, वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों /कर्मचारियों तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है।

 

ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त अनुसार शुक्रवार को निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों /कर्मचारियों , ग्राम स्तरीय कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्राम चौपालों में प्रतिभाग किया।

 

 

आपको बताते चलें कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा 30दिसम्बर 22को वाराणसी जिले की तीन ग्राम पंचायतो से ग्राम चौपालों का शुभारंभ किया गया था। तब से अब तक 07माह में 35514 ग्राम पंचायतों में चौपालों का आयोजन कराया जा चुका है।ग्राम चौपालों में अब तक लगभग 28लाख ग्रामीणों ने सहभागिता की और लगभग 01लाख 90हजार संदर्भों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।शेष संदर्भों के निस्तारण हेतु उच्च स्तर के अधिकारियों /कर्मचारियों को संदर्भित करते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ग्राम चौपालों से वापस आने के बाद फीड बैक भी लिया जा रहा है।

 

मौर्य ने बताया कि ग्राम चौपालों के प्रति ग्रामीणो मे बहुत उत्साह है और उनके उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं । ग्राम चौपालों से पूर्व गांव की विशेष सफाई भी करायी जा रही है।उन्होंने जिलों के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों से पूर्व निर्धारित रोस्टर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराया जाय ताकि अधिक से अधिक लोग चौपालों से लाभ ले सकें। कहा इसी तरह से प्रत्येक शुक्रवार को निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपालों का आयोजन किया जाता रहेगा और ग्राम चौपालों में लखनऊ से भी विभागीय उच्च अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे तथा जनप्रतिनिधियों को भी चौपालों में भाग लेने की अपील की गई है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!